स्मार्ट वेल्यू नाम को कम्पनी संचालित करके ग्रामणो से की जा रही लूट की शिकायत पर प्रशासन ने किया रिकॉर्ड जब्त।
मुंगावली:- क्षेत्र में लगातार बेरोजगार युवाओं व ग्रामीणों को पैसों व नॉकरी का लालच देकर चिटफंड कम्पनियों के लोगों द्वारा भोलेभाले लोगों के साथ ठगी की जा रही है। ऐसी ही एक स्मार्ट वेल्यू नाम की चिटफंड कंपनी स्टेशन रोड पर अंकित जैन के मकान में संचालित हो रही थी जहां सागर जिले के युवक व युवतियां काम करते मिले। लेकिन जब इनसे यहां कम्पनी द्वारा क्या काम किया जा रहा है के बारे में जानकारी ली गई तो यह लोग कोई ज्यादा जानकारी नही दे पाए। साथ ही यहाँ ऐसे लोग भी मौजूद थे जिनका कहना था कि कम्पनी के व्यक्ति द्वारा सरकारी नॉकरी का आश्वासन देकर उससे चौदह हजार रुपये हड़प लिए हैं और बार बार कहने पर वापस नही किये जा रहे हैं।
एक घटना के बाद भी नही चेता प्रशासन:-
इस तरह खुलेआम इन लोगों द्वारा बिना किसी जानकारी के अपने संस्थान से लोगों को नॉकरी देने से लेकर गांव गांव जाकर कमीशन के तौर पर कार्य करने के लिये न केवल युवकों को रखा जा रहा बल्कि यहां 18 से 20 साल तक कि युवतियों से भी काम कराया जा रहा था। जिसके बाद सवाल यह उठता है कि शहर के बीचों बीच इस तरह की धोखाधड़ी लोगों से की जा रही है और प्रशासन को कानों कान खबर तक नही है जिसके बाद यही कहा जायेगा कि क्या बहादुरपुर क्षेत्र में एक महीना पहले हुई घटना से प्रशासन ने सबक नही लिया है। जिसमें इसी तरह गांव गांव जाकर महिलाओं से पैसा वसूली की गई साथ ही काम पर रखीं गई तो बच्चियों को भी दो युवक भगा कर ले गए।
पटबारी ने तहसीलदार की सूचना पर रिकॉर्ड किया जब्त:-
इस तरह अवैध तरीके से संचालित हो रहे इस सेंटर की जानकारी जब मीडिया के द्वारा तहसीलदार दिनेश सांवले को दी गई तो वह अशोकनगर बैठक मैं थे लेकिन मामले को गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तुरंत पटबारी जितेंद्र शर्मा को भेजा जिन्होंने न केवल यहां मौजूद युवक व युवतियों से चर्चा की बल्कि कोई सही जानकारी न मिलने पर यहाँ से एक लेपटॉप के साथ कई अन्य रजिस्टर डायरियां जब्त की गई है।
बिना किसी जानकारी के शहर में सैकड़ों किरायदार :-
इस तरह बिना किसी जानकारी के संचालित हो रहा यह एक केंद्र ही नही है यदि देखा जाए तो नगर में जगह जगह गली गली न जाने कैसे कैसे किरायदार रह रहे हैं जो प्रशासन व मकान मालिक की बिना जानकारी के अपने अपने कारोबार संचालित कर रहे हैं। इसलिये प्रशासन को चाहिए कि मकान मालिकों व लॉज, धर्मशालाओं में रुकने वाले सभी लोगों की जानकारी लिया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि नगर में संचालित होने वाले अवैध कार्यों पर रोक लगाई जा सके।
इनका कहना है।
इस सेंटर से रिकॉर्ड जब्त किया गया है उसकी जांच की जा रही है जांच उपरांत जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रबाई की जाएगी।
दिनेश सांवले तहसीलदार मुंगावली