डेढ़ महीने से पुरानी कृषि मंडी में रह रही लावारिस महिला की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने दिखाई गंभीरता तुरन्त महिला अधिकारियों को भेजकर जानी स्थिति।
मुंगावली:- शासन भले ही लाख कानून बनाकर बुजुर्गों को सम्मान देने के बात करती हो। लेकिन आज भी समाज में कई निर्दयी इंसान है जो जीते जी अपने बुजुर्गों को मरने के लिए घर से निकालकर बेघर कर देते हैं। ऐसी ही एक महिला लगभग डेढ़ महीने से पुरानी कृषि मंडी में लावारिस रूप से रह रही हैं लेकिन इसकी सुद किसी ने नही ली। जब इसकी जानकारी एसडीएम राहुल गुप्ता को दी गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुंरत महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी को मौके पर भेजकर उक्त महिला को बृद्धाश्रम भेजने के निर्देश दिये हैं।
दरसल देखा जाए तो उक्त बृद्ध महिला लगभग डेढ़ महीने पहले रामबाग के खेतों में पड़ी थी जिसको कोई रात के अंधेरे में छोड़ गया और सुवह यहां के लोगों ने जब सुबह इसको देखा तो इन्होंने इसको पुरानी मंडी में भेज दिया तब से यह महिला यहीं पड़ी है लेकिन इसको लेने आज तक कोई नही आया। तब जाकर इसकी सूचना एसडीएम को दी गई तो इन्होंने गंभीरता से लेते हुए उक्त महिला को बृद्धाश्रम भेजने के निर्देश दिए हैं।