प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी को निर्वाचन कार्यालय में किया अटैच
चंदेरी। विधानसभा चुनाव प्रारंभ होते ही अधिकारियो की शिकायतो का दौर भी चालू हो गया है। विगत दिनों चंदेरी से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 033 चंदेरी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के द्वारा चंदेरी जनपद में पदस्थ प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी पीसीओ वृंदावन कुबेर की पत्र लिखकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी की उक्त अधिकारी चंदेरी विधानसभा में 28 वर्षो से पदस्थ है एवं चुनावों में यह कांग्रेस विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 033 गोपाल सिंह चौहान का समर्थन करते है इसके साथ ही पत्र में उल्लेख किया गया था की चंदेरी विधानसभा क्षेत्र में लम्बे समय से पदस्थ होने के कारण कांग्रेस पार्टी के नेताओ से घनिष्ठ संबंध है साथ ही आयोग को शिकायत करते हुए संबंधित अधिकारी का जिले से बाहर स्थानांतरण करने की मांग की थी और संभावना भी जताई थी की संबंधित के जिले में पदस्थ रहने से निष्पक्ष चुनाव होना संबंध नहीं है उक्त शिकायती पत्र की जांच अपर कलेक्टर ने कलेक्टर ने निर्देश पर एसडीएम चंदेरी को पत्र लिखकर सोपी जिसमे एसडीएम ने जनपद सीईओ से प्रतिवेदन मांगा गया जनपद सीईओ ने अपने भेजे गए प्रतिवेदन में बताया की विगत 15 वर्षो से पीसीओ वृंदावन कुबेर चंदेरी विधानसभा में पदस्थ है। अपर कलेक्टर ने उक्त प्रतिवेदन के आधार पर विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारी को जिला निर्वाचन कार्यालय अशोकनगर में आगामी आदेश तक अटैच किया है जबकि विधानसभा प्रत्याशी ने संबंधित का जिले से बाहर स्थानांतरण करने की मांग की थी और संभावना भी जताई थी की जिले में कांग्रेसी नेताओ से पीसीओ वृंदावन कुबेर के घनिष्ठ संबंध है लेकिन इसके बाद भी विधानसभा प्रत्याशी की शिकायत के बावजूद नाम मात्र की कार्यवाही की गई।