आज की आवाज संगठन ने उठायी जांच की मांग एसपी को सौंपा ज्ञापन
अशोकनगर:-
जवान बेटे की मौत की जांच को लेकर गरीब पिता पुलिस महकमे से जांच की मांग
कर रहा है। दरअसल वीते दिनों शहर के तुलसी सरोवर में एक दिन पहले गुमशुदा
हुए युवक अनिल प्रजापति का शव वरामद किया गया था। इस मामले में मृतक के
पिता का कहना है कि उनके बेटे को तैरना आता था ऐसे में उसका डूब कर मरना
संदेह पैदा करता है । वहीं इस मामले को लेकर शहर के आज की आवाज संगठन के
सदस्यों ने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच की
मांग करते हुये मृतक की कॉल डिटेल निकलवाने, उसके फेसबुक औऱ व्हाट्सएप
एकाउंट की गहन जांच कराते हुए गरीब पिता को उसके बेटे की मौत के मामले में
न्याय दिए जाने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने के डरना करीब आधा सैकड़ा लोग
उपस्थित रहे और इस दौरान नारे वाजी भी की गई।