मुंगावली:- बुधवार को सिविल अस्पताल मैं पदस्थ सभी स्टाफ नर्स अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चली। देखा जाए तो बीएमओ को अपनी हड़ताल की सूचना देते हुए स्टाफ नर्सों ने एक सूचना पत्र दिया। और कहा कि उनके द्वारा अतिआवश्यक सेवाएं दी जायेंगीं। अपनी विभिन्न मांगों को बताते हुए स्टाफ नर्सों का कहना है कि उनसे काम तो सौ प्रतिशत कराया जाता है लेकिन वेतन सत्तर प्रतिशत ही दी जाती है। इन्होंने अपनी मांगे बताते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश मैं भी स्टाफ नर्सों को उच्चस्तरीय वेतनमान दिया जाए।पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। कोरोना काल में शहीद हुई स्टाफ नर्सों के परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय कोरोना यौद्धा पुरुस्कार से सम्मानित किया जाए। समान कार्य के लिये समान वेतन दिया जाए। इनके अलावा कई अन्य मांगों के साथ स्टाफ नर्सों ने कहा कि कोरोना काल में शासन द्वारा जितनी भी घोषणाएं की गई उन पर किसी भी तरह का कोई अमल नही किया गया है। इसलिए कोविड19 मैं नर्सेस को सम्मानित करते हुए अग्रिम 02 प्रतिशत का लाभ उनके वेतन में लगाया जाए।