मुंगावली :- शनिवार को मध्यप्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने डॉ योगेन्द्र सिंह जी के निवास पर पहुंचकर इनके बड़े भाई पंजाब नेशनल बैंक अशोकनगर के मैनेजर स्व. श्री सूबेदार सिंह जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. सूबेदार सिंह जी अत्यंत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे । वे अशोकनगर जिले में पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे । गत माह अप्रेल में उनकी पत्नी का भी स्वर्गवास हो गया था । वे अपने पीछे एक बेटा ओर बेटी छोड़ गए हैं । राज्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के बीच पहुँच कर एवं स्व.सूबेदार सिंह जी के बच्चों से फ़ोन पर बात करके उन्हें ढांढस बंधाया एवं शासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।