मुंगावली :- गुरुवार को मुंगावली थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मुंगावली पुलिस ने अवैध शराब करोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 223 लीटर कच्ची शराब व 1500 लीटर लाहान नष्ट किया है जिसकी कीमत 183450 रुपये बताई जा रही है। उक्त कार्रवाई के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को शांति पूर्ण तरीके से कराने हेतु जिले में अवैध शराब जप्ती कार्यवाही करने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के निर्देशन एवं एसडीओपी सनम बी खान के मार्गदर्शन में ग्राम भातपुरा, नईबसात, तलैया में फोर्स के साथ दबिश दी गई जिसमें कुल 223 लीटर हाथ भटटी की बनी कच्ची शराब कीमती 33,450 रूपये व 1500 लीटर महुआ लाहान कीमती करीबन 1,50,000 रूपये कुल कीमती करीचन 1,83,450 रूपये की जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
उक्त पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर, एसआई जोगेन्द्र यादव, बाबूलाल मीना ,एएसआई राधाकृष्ण शर्मा , विश्राम सिंह , देव सिंह, कान सिंह, जयसिंह गौर, तुलसीराम दोहरे, मर्दन सिंह, अनिल त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक बृजेश कुमार, आरक्षक दीपक यादव, राजकुमार खन्ना, दीपेन्द्र लोधी, नारायण सिंह, रविकांत शर्मा, संतोष खत्री, दीपक कुमार, दीपक डावर, पुष्पेन्द्र सिंह, सोवरन सिंह, प्रमोद चौहान, पवन धाकड, चालक मनीष रघुवंशी, महिला आरक्षक गीता चौधरी, अर्चना जाटव, सैनिक प्रमोद राणा, नाहर सिंह की मुख्य भूमिका रही।
X