अशोकनगर:- जिला व प्रदेश भर में हो रही मूसलाधार बारिश और सावन खजुरिया नाले पर हुए हादसे के बाद अशोकनगर कलेक्टर ने जिले भर के जलस्रोतों पर आम जनता का जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। इस आदेश में देखने वाली बात यह है कि अभी तक जिस अमाही तालाब पर अशोकनगर शहर के सैकड़ों लोग जाकर अटखेलियां कर रहे थे और कई जिम्मेदार जाकर उसके पानी में गोताखोरी करते नजर आ रहे थे आज उस तालाब पर भी जिला प्रशासन ने बोर्ड लगाकर लोगों का जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है ।