मतदान प्रशिक्षण केंद्र को लेकर शिक्षक व मास्टर ट्रेनर वोले कोरोना के चलते ब्लॉक स्तर पर ही कराया जाए प्रशिक्षण।
मुंगावली :- बुधवार को अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मतदान दलों के प्रशिक्षण जिला स्तर पर कराए जाने के विरोध में कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा प्रेषित किया। जिसमें मांग की गई की उक्त प्रशिक्षण विकासखंड स्तर पर आयोजित करवाए जाए क्योंकि सभी बस व ट्रैन सुविधा बंद है कथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जिला मुख्यालय पर अत्यधिक संख्या होने के कारण संभव नहीं है जबकि प्रत्येक विकासखंड पर 15 से 20 मास्टर ट्रेनर उनकी विकास खंड से उपलब्ध है मोर्चा ने निवेदन किया है इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार कर निर्णय लेकर विकासखंड स्तर पर उक्त प्रशिक्षण करवाए जाए ज्ञापन देने वालों में अरुण कुमार जैन तहसील अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस संतोष शर्मा प्रदेश सचिव राज्य कर्मचारी संघ सौरभ जैन प्रांतीय शिक्षक संघ झलकन गुर्जर अध्यापक कांग्रेश, रत्नेश श्रीवास्तव धर्मेंद्र जैन महावीर श्रीवास्तव प्रदीप चौरसिया जयप्रकाश तिवारी मृगेंद्र सिंह गौर अभिलाष शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।