कन्या हायरसेकंडरी की छात्रायों को दी जा रही व्यवसायिक शिक्षा जिसके तहत बालिकाओं को कराया गया भृमण।
मुंगावली:- स्थानीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल मै चल रहा है स्वरोजगार हेतू व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत मंगलवार को छात्राओं को सुंदर एवं देखभाल तथा हेल्थ केयर का मार्गदर्शन किया गया। इस दौरान छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराकर तकनीकी के बारे में जानकारी दी गई राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्राचार्य नरेंद्र सिंह बैस के मार्गदर्शन में हेल्थ केयर की छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औद्योगिक भ्रमण कराया गया जिसमें विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका शारदा बेंद्रे द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर अमित पांडे के मार्गदर्शन में छात्राओं को रूप एवं प्रसूति वार्ड में रोगियों की देखभाल के साथ ही नवजात शिशु की देखभाल से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई इसके बाद सुंदरता और देखभाल विषय को लेकर शिक्षिका श्रीमती उपासना शर्मा द्वारा छात्राओं को मुंगावली में पीहू ब्यूटीपार्लर का भ्रमण कराया गया जिसमें ब्यूटीशियन रमिता मीणा द्वारा व्यवसाय से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई दोनों ही विषय की शिक्षिका द्वारा छात्राओं को स्वरोजगार के संबंध में जागरूक किया एवं संपूर्ण जानकारी दी गई प्राचार्य नरेंद्र बैस ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षकों द्वारा व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण कर स्वयं ही अपना रोजगार शुरू कर सके साथ ही आत्मनिर्भर बन सके इस उद्देश्य को लेकर यह शिक्षा व भृमण कराए जज रहे हैं।