मुंगावली:- 26/11 के आतंकी हमले में आतंकियों से देश की रक्षा करते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर जवानों को नगर के युवायों द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे पर वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्पंजली अर्पित की और कैंडल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित की। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम नगर के युवायों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें इन वीर जबानों की शहादत को याद किया गया और उनकी वीर गाथा पर प्रकाश भी डाला कि किस तरह देश व हम लोगों की रक्षा करते हुए इन जबानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। साथ ही सभा स्थल पर भारत माता की जय के नारो के साथ इनकी शाहरत को नमन किया गया।