क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यातायात को व्यवस्थित करने लिए गए कई निर्णय।
मुंगावली:- शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में एसडीएम रवि मालवीय के नेतृत्व में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई । जिसमें पूर्व में लिए गए निर्णयों की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली गई। जिसमें नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नीतान थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने यातायात व्यवस्था को सुद्रण करने किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी ।
एक फरवरी से लागू होगी नई व्यवस्था:-
इस समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि एक फरवरी से नगर परिषद के पास स्थित माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से पुलिस थाने तक वन वे किया जाएगा। वहीं नगर मैं भारी वाहनों का प्रवेश सुवह 08 बजे से रात 08 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। ऑटो को खड़ा करने चिन्हित जगह पर स्थान दिया जाएगा। नगर में प्रवेश करने वाली सड़कों चंदेरी रोड, अशोकनगर रोड व विद्यार्थी चौराहे पर नाकेबंदी की जाएगी जिससे भारी वाहन प्रवेश न करें ट्रैक्टरों में सिर्फ कृषि ट्रेक्टर को प्रवेश दिया जाएगा। हाट बाजार अगले गुरुवार से पुरानी कृषि मंडी में लगेगी। नाबालिग विद्यार्थियों को वाहन लेकर स्कूल आना प्रतिबंधित किया गया है वहीं नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। बस स्टैंड से रामलीला मंच तक दूकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने दुकानदारों को नोटिस जारी किये गए।