महिमा चौधरी ने 'एनिमल' से की 'नादानियां' की तुलना, खुशी की मां का निभाया है रोल, कहा- लोग मुझे प्यार दे रहे
Updated on
12-03-2025 04:34 PM
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की 'नादानियां' OTT पर रिलीज होकर भी डिजास्टर साबित हुई है। फिल्म को ना तो दर्शकों से प्यार मिला और ना ही समीक्षकों से। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब फजीहत हो रही है। यहां तक कि ऋतिक रोशन की मां पिंकी ने भी एक पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए बताया कि उन्हें भी फिल्म अच्छी नहीं लगी। लेकिन इन सब के बीच महिमा चौधरी का कुछ और ही कहना है। यही नहीं, महिमा ने 'नादानियां' को मिल रहे नेगेटिव रिएक्शन की तुलना रणबीर कपूर की 'एनिमल' से कर दी है।