14 मार्च को होली है, और एक दिन पहले ही करीना कपूर फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। साथ में पति सैफ अली खान और बेटे-जेह और तैमूर भी थे। जहां तैमूर ने पापा सैफ का हाथ पकड़ा हुआ था, वहीं जेह अपनी नैनी की गोद में थे। मुंबई एयरपोर्ट से फैमिली का वीडियो सामने आया है, जो चर्चा में हैं। लेकिन इस वीडियो में करीना एंड फैमिली से ज्यादा चर्चा एक लड़के की हो रही है, जो बेबो को देख शरमा गया और मुस्कुरा दिया।सफेद रंग की टी-शर्ट और ब्लैक टाइट्स पहने करीना ने जैसे ही गॉगल्स लगाए एयरपोर्ट पर एंट्री की, तो बराबर में ही एक लड़का खड़ा था। उसने जब करीना को हैलो बोला, तो एक्ट्रेस ने भी जवाब दिया। इस पर वह लड़का शरमा गया। यूजर्स ने इसी पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया और कहा कि किस-किसने इसके एक्सप्रेशन नोटिस किए
यूजर्स बोले- करीना अच्छे मूड में हैं
वहीं, यूजर्स ने करीना के अच्छे मूड की तारीफ की। उनका कहना था कि करीना आजकल अच्छे मूड में हैं। खासकर सैफ पर हमले के बाद से वह बेहद शांत हो गई हैं, और सभी से मुस्कुराकर मिलती हैं।
कहां होली मनाएंगे सैफ और करीना?
होली से एक दिन पहले ही करीना और पूरी फैमिली मुंबई से बाहर रवाना हो गई। हर कोई जानना चाहता है कि इस बार करीना और सैफ होली कहां मना रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स हैं कि हर बार की तरह वो इस बार भी होली पटौदी में मनाएंगे, लेकिन कुछ में दावा किया जा रहा है कि करीना और सैफ होली सेलिब्रेशन के लिए बाहर जा रहे हैं।हमले के बाद से एहतियात बरत रहे सैफ-करीना
मालूम हो कि जनवरी 2025 में सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। एक्टर की सर्जरी करनी पड़ी थी। तभी से सैफ अपनी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरत रहे हैं।