भाग्यश्री का करियर, 2021 में किया कमबैक
बताया जा रहा है कि भाग्यश्री हाल ही पिकलबॉल खेल रही थीं, और उस दौरान उनके माथे पर गहरी चोट लग गई, जिसकी सर्जरी करनी पड़ी। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो भाग्यश्री ने साल 1989 में सुपरहिट डेब्यू के बाद फिल्मों को अलविदा कह गया था। पर उन्होंने साल 2021 में कंगना रनौत स्टारर 'थलाइवी' से कमबैक किया था। इसके बाद वह प्रभास स्टारर 'राधे श्यान' में नजर आईं। साल 2023 में भाग्यश्री 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' में दिखी थीं।