कभी किसी ने प्लास्टिक सर्जरी को लेकर कुछ बोला है या कुछ सजेस्ट किया है
बिल्कुल बोला गया है। जब तक आपको काम नहीं मिल रहा है लोग कहेंगे इसके वजह से काम नहीं मिल रहा है और जब मिलेगा काम तो कहेंगे इसी के वजह से मिल रहा है। पहले लोग मुझे बोलते थे कि आप इंटरव्यू में वैसे बोले जैसे सारी हीरोइनें बात करती हैं, कहो कि मेरा एक्सपीरियंस अच्छा था, हीरो अच्छे थे, सब अच्छे थे। अपने दायरे में रहो। हीरोइनें ऐसे नहीं करती हैं। तब मैं 16 साल की थी लेकिन मैंने सोचा कि सच बोलूंगी। तब लोग बोलेंगे कि ये तो सच्ची है, इसलिए इसको काम मिलेगा। पहले लोग बोलते थे इसके फीचर्स अलग हैं। मैंने वक्त से बहुत कुछ सीखा है। खुदको डाउट किया है बहुत लेकिन बहुत कुछ सीखा है। मैं सच्ची बनी रही।
बिल्कुल बोला गया है। जब तक आपको काम नहीं मिल रहा है लोग कहेंगे इसके वजह से काम नहीं मिल रहा है और जब मिलेगा काम तो कहेंगे इसी के वजह से मिल रहा है। पहले लोग मुझे बोलते थे कि आप इंटरव्यू में वैसे बोले जैसे सारी हीरोइनें बात करती हैं, कहो कि मेरा एक्सपीरियंस अच्छा था, हीरो अच्छे थे, सब अच्छे थे। अपने दायरे में रहो। हीरोइनें ऐसे नहीं करती हैं। तब मैं 16 साल की थी लेकिन मैंने सोचा कि सच बोलूंगी। तब लोग बोलेंगे कि ये तो सच्ची है, इसलिए इसको काम मिलेगा। पहले लोग बोलते थे इसके फीचर्स अलग हैं। मैंने वक्त से बहुत कुछ सीखा है। खुदको डाउट किया है बहुत लेकिन बहुत कुछ सीखा है। मैं सच्ची बनी रही।