बहन आइरा खान की शादी में घर के बाहर ही रहे जुनैद खान, बताई वजह और बोले- घरवाले मुझे निकम्मा समझते हैं
Updated on
24-01-2025 06:18 PM
आमिर खान के बेटे जुनैद खान इस वक्त फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में हैं, जो 14 फरवरी को रिलीज होगी। हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में बहन आइरा की शादी को लेकर एक खुलासा किया। जुनैद ने बताया कि बहन की शादी में वह घर के बाहर ही बैठे रहे। घरवालों ने उन्हें कोई काम नहीं दिया। एक्टर के मुताबिक, घर में सभी लोग उन्हें निकम्मा समझते हैं।