सैफ पर हमला: जब शहजाद पहुंचा तब सो रहे थे सिक्योरिटी गार्ड, जेह के कमरे से मिली टोपी, पुलिस कराएगी DNA टेस्ट
Updated on
22-01-2025 02:38 PM
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि हमलावर सतगुरु शरण अपार्टमेंट की बिल्डिंग में दीवार फांदकर घुसा था। उस वक्त सिक्योरिटी गार्ड्स सो रहे थे और तब वह एक्टर के घर में घुस गया। मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को हाल ही ठाणे से गिरफ्तार किया था और पूछताछ कर रही है। वह फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है। मुंबई पुलिस शहजाद को मंगलवार, 21 जनवरी को सैफ के घर ले गई और क्राइम सीन रीक्रिएट किया। इस रीक्रिएशन के बाद पुलिस ने कई और खुलासे किए हैं।