दुआ लीपा के होटल में घुसे फैंस, तस्वीर के चक्कर में बेडरूम तक पहुंची भीड़ को देख दहशत में आईं सिंगर
Updated on
22-01-2025 02:37 PM
पॉप सिंगर दुआ लीपा के हाल ही उस वक्त होश उड़ गए, जब फैंस उनके होटल में घुस गए और बेडरूम तक जा पहुंचे। यह घटना तब की है जब दुआ लीपा हाल ही चिली में एक लग्जरी होटल में ठहरी हुई थीं। अपने बेडरूम के पास फैंस को देख दुआ लीपा बुरी तरह डर गईं।