ये वो नहीं, मुंबई पुलिस कन्फ्यूज... सैफ केस में गिरफ्तार शहजाद और CCTV में दिखा हमलावर यूजर्स को लग रहे अलग-अलग
Updated on
21-01-2025 02:36 PM
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में रविवार को मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आजाद को गिरफ्तार किया। यही नहीं, सैफ के घर से शरीफुल के 19 फिंगरप्रिंट्स भी उठाए गए, जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है। लेकिन जैसे ही शहजाद की तस्वीर और वीडियो वायरल हुए, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। यूजर्स का कहना है कि पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसकी शक्ल CCTV में दिखे उस हमलावर से बिल्कुल नहीं मिलती, जिसने सैफ के घर में घुसकर उन पर अटैक किया था।