तब्बू को आया गुस्सा, पर्सनल लाइफ पर बेहूदा दावा करने वालों पर बुरी तरह भड़कीं, कहा- माफी मांगो
Updated on
21-01-2025 02:30 PM
बॉलीवुड की दिग्गज और दमदार एक्ट्रेस तब्बू भड़क गई हैं। उनका गुस्सा होना लाजिमी भी है। हाल ही 'ड्यून: प्रोफेसी' में सिस्टर फ्रांसेस्का के रोल में नजर आई एक्ट्रेस की यह नाराजगी उन खबरों को लेकर है, जिसमें एक्ट्रेस के हवाले से कहा गया कि 'मुझे शादी में दिलचस्पी नहीं है, बल्कि मुझे सिर्फ अपने बिस्तर पर मर्द चाहिए।' तब्बू की टीम ने ऐसी खबरों को बेहूदा, अशोभनीय बताया है। इस तरह की खबरें चलाने वाले मीडिया हाउस को फटकार लगाते हुए 'नैतिकता' की याद दिलाई गई है और उनसे 'माफी की मांग' भी की गई है।