'इमरजेंसी' ने 4 दिनों में की 'तेजस' से लगभग दोगुनी कमाई, फर्स्ट मंडे टेस्ट में 'आजाद' भी फेल
Updated on
21-01-2025 02:35 PM
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' विवाद, बवाल और विरोध के बीच बॉक्स ऑफिस पर अपनी धीमी रफ्तार से ही सही, आगे बढ़ रही है। इस फिल्म ने शुक्रवार को ही रिलीज 'आजाद' के मुकाबले टिकट खिड़की पर अपनी बढ़त बनाए रखी है। फर्स्ट मंडे टेस्ट में हालांकि, दोनों फिल्मों को तगड़ा झटका लगा है। ओपनिंग डे के मुकाबले 'इमरजेंसी' की कमाई में सोमवार को जहां -60% की गिरावट आई है, वहीं 'आजाद' को करीब -64% का घाटा हुआ है। वैसे, कंगना की पिछली रिलीज 'तेजस' की लाइफटाइम कमाई के मुकाबले 'इमरजेंसी' ने चार दिनों में करीब दोगुनी कमाई जरूर कर ली है।