रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ने लिया सैफ अली खान की सुरक्षा का जिम्मा, घर पर गार्ड्स के साथ दिखे एक्टर
Updated on
22-01-2025 02:36 PM
सैफ अली खान 5 दिन अस्पताल में रहने के बाद अब घर लौट आए हैं। 21 जनवरी की शाम उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। वह अपने घर में अंदर जाने से पहले फैंस और पपाराजी से रूबरू हुए। और सबका शुक्रिया कहा। साथ ही बताया कि वह ठीक हैं। फिर वह अंदर गए। लेकिन उनके आने से पहले रोनित रॉय पहुंचे। क्योंकि अब करीना कपूर के परिवार की सुरक्षा का जिम्मा एक्टर की सिक्योरिटी एजेंसी ने उठाया है।सैफ अली खान के साथ उनके ही घर में 16 जनवरी को जो वाकया हुआ, उसके बाद से परिवार एकदम हाईअलर्ट मोड में आ गया है। उन्होंने अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को हायर किया है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनित ने पपाराजी से बात करते हुए बताया, 'हम पहले से ही सैफ के साथ यहां हैं। वह अब ठीक है और वापस आ गया है।'