43 साल के गौरव खन्ना ने लगाए ऐसे ठुमके कि 51 की मलाइका अरोड़ा को भूले लोग, कहा- अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए
Updated on
24-01-2025 06:10 PM
'लाफ्टर शेफ्स' को टक्कर देने के लिए सोनी टीवी पर आ रहा 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' आने वाला है। 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार यानी हफ्ते में पांच दिन इस शो को आप देख सकेंगे। मगर उसके पहले इसका प्रमोशन करने के लिए कुछ कंटेस्टेंट्स पहुंचे 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर चैम्पिंयंस का टशन' के सेट पर। यहां मलाइका अरोड़ा के साथ गौरव खन्ना ने एक्ट्रेस के पॉप्युलर गाने पर डांस किया और छा गए।