अरिजीत सिंह बेहतरीन सिंगर हैं। उनकी आवाज की पूरी दुनिया कायल है। उनके गाने रिलीज होते ही छा जाते हैं। वो ना सिर्फ बॉलीवुड मूवीज के गानों को अपनी आवाज देते हैं, बल्कि लाइव शो भी करते हैं। उनका चंडीगढ़ में एक कॉन्सर्ट होने वाला था, लेकिन फैंस को ये खबर पढ़कर झटका लग सकता है, क्योंकि सिंगर के इस कॉन्सर्ट को टाल दिया गया है। इसकी वजह खराब मौसम है। नई डेट का ऐलान बाद में किया जाएगा। इसी कॉन्सर्ट से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है कि फर्जी प्रमोशन पर एक फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
सेक्टर-34 एग्जीबिशन ग्राउंड में होने वाले Arijit Singh कॉन्सर्ट के आयोजकों ने एक फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 27 मई 2023 को केस दर्ज किया है। टाल दिया गया अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट
दूसरी तरफ अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है, जो 27 मई को होने वाला था। चंडीगढ़ में मौसम खराब है, इस कारण शो को स्थगित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, अब नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
कॉन्सर्ट को लेकर फर्जीवाड़ा
अपनी शिकायत में तारिश एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तरुण चौधरी ने बताया कि वे आधिकारिक तौर पर सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन कर रहे थे। लेकिन 'ग्रीन हाउस इंडिया' नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट, फर्जी पोस्टर के माध्यम से खुद को कॉन्सर्ट का निर्माता बता रहा है और अपने रेस्त्रां को प्रमोट करने लिए फ्री में टिकट देने की पेशकश कर रहा है।
पुलिस ने इन धाराओं के तहत दर्ज किया मामला
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर 17 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है।