आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस वक्त सिनेमाघरों में छाई है। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई भी कर रही है। लेकिन रणवीर और आलिया ने ये तय किया कि वो खुद सिनेमाघरों के अंदर जाकर ये देखेंगे कि लोगों को उनकी फिल्म कैसी लग रही है। मंगलवार को उन्होंने ऐसा ही किया और पहुंच गए ऑडियंस की भीड़ के साथ थिएटर के अंदर।
जी हां, मंगलवार को 'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani' में नजर आ रही जोड़ी ऑडियंस को सरप्राइज देने के लिए थिएटर के अंदर पहुंच गई। उनके साथ इस मौके पर करण जौहर भी हो लिए। अब इन तीनों का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। इस वीडियो में जैसे ही दर्शकों को पता लगता है कि वहां खुद साक्षात आलिया और रणवीर प्रकट हुए हैं, सभी अपनी-अपनी सीट से उठकर खड़े हो जाते हैं।
चारों तरफ फैन मोमेंट का ही नजारा दिख रहा
इसके बाद तो चारों तरफ फैन मोमेंट का ही नजारा दिख रहा है। हर किसी का कैमरा इन सितारों को कैप्चर करने के लिए ऊपर की तरफ उठ जाता है। यहां रणवीर अपनी इसी फिल्म के किरदार रॉकी वाले स्टाइल में फैन्स से बातें करते हैं और फिल्म को पसंद करने के लिए आलिया वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद कहती हैं।
लोगों ने इस फिल्म को ओवरएक्टिंग की दुकान कहा है
हालांकि इस वीडियो पर लोगों के कॉमेंट्स मेकर्स को परेशान करने वाले साबित हो सकते हैं। काफी लोगों ने कहा है- फिल्म ऑलरेडी फ्लॉप हो चुकी है। कुछ ने इसे डिजास्टर बताया है। एक यूजर ने इस फिल्म को ओवरएक्टिंग की दुकान भी कहा है। खैर, बता दें कि इस फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 117 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है, जबकि इसे बनाने में करीब 160 रुपये खर्च किए गए हैं।