दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपनी आगामी फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' के साथ पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 'कला' में अपनी शुरुआत करने के बाद, बाबिल एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई देंगे। फिल्म के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आज फिल्म की पहली झलक पेश की है। लीड रोल्स में बाबिल खान, जूही चावला और अमृत जयन हैं। टीजर में 'फ्राइडे नाइट प्लान' एक ताज़ा और एंटरटेनिंग फिल्म होने का वादा करती है।ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म की घोषणा करने के लिए 4 अगस्त को Friday Night Plan का टीज़र रिलीज किया। यह 1 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में बाबिल खान ने एक बेवकूफ से बड़े भाई की भूमिका निभाई है, और उनके पार्टनर इन क्राइम उनके शरारती छोटे भाई हैं, जिसे अमृत जयन ने निभाया है। 52 सेकंड के टीज़र की शुरुआत जूही चावला से होती है, जिसमें एक मां अपने बेटों से पूछ रही है कि अगर वह उनसे दो रातों के लिए दूर रहेंगी तो क्या वे ठीक से रहेंगे।'फ्राइडे नाइट प्लान' टीजर
टीज़र में दोनों भाईयों को एक पार्टी में जाते हुए दिखाया गया है। दोनों शहर में नाइटलाइफ़ की मौज ले रहे हैं। यह भाइयों के अटूट बंधन को भी दिखाती है। अपने रोल के बारे में बात करते हुए बाबिल खान ने कहा, 'असल जिंदगी में मेरा एक छोटा भाई होने के कारण, यह फिल्म मेरे लिए बहुत सटीक लगती है। यह एक मजेदार जर्नी है जो हमारी यादें ताज़ा कर देती है। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मेरी पहली फिल्म है और 'कला' के बाद नेटफ्लिक्स के साथ मेरी दूसरी फिल्म भी है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं।'
बाबिल खान की 'फ्राइडे नाइट प्लान'
'फ्राइडे नाइट प्लान' वत्सल नीलकांतन के डायरेक्शन में बनी है और रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर ने मिलकर इसकी मेकिंग की है। अपने पहले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए वत्सल नीलकांतन ने शेयर किया, 'मेरी पहली फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान की घोषणा करना एक मजेदार अनुभव है। यह प्यार, दोस्ती, भाईचारे और खुद की खोज करती है, जो सभी दर्शकों को पसंद आएगी। मैं नेटफ्लिक्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट का आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि जिस प्यार के साथ हमने फिल्म बनाई है वह दुनियाभर के स्क्रीन पर दिखाई देगी।'
हाई स्कूल फिल्म है 'फ्राइडे नाइट प्लान'
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। रितेश ने शेयर किया कि वे इस फिल्म को लाने के लिए कितने एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, 'यह हमारी पहली हाई स्कूल फिल्म है और इसके साथ आने वाली सारी मस्ती, शरारतें और दर्द दिखाए गए हैं। बाबिल खान जैसे कलाकारों के साथ काम करना मजेदार था, और हमें उम्मीद है कि हमारी मेहनत सफल होगी।'