बीते एपिसोड में
Abhishek Malhan से जद हदीद ने पूछा कि आप इस शो के विनर बना क्यों डिजर्व करते हैं। इस पर अभिषेक ने एक या दो नहीं, कई रीजन बताए। उन्होंने कहा कि वो ऑडियंस को इस शो तक लेकर आए हैं। एक कम्युनिटी को लेकर आए हैं। उन्होंने घर में सभी को मोटिवेट किया है, चाहे जो कुछ भी, सबको समझाया है। सभी को गाइड किया है। हर टास्क को शिद्दत से निभाया है। इस शो को बहुत दिया है। इसलिए अब शो की बारी है कि विनर बनाकर उन्हें पे-बैक करे।
अपनी बात से पलटे अभिषेक मल्हान!
ये सब सुनने के बाद जब जद हदीद ने बेबिका धुर्वे को ये सब बताया और बेबिका ने अभिषेक से इस बारे में बात की तो वो अपनी बात से पलट गए। उन्होंने कहा कि जद ने उनके शब्दों को बदल दिया। वो ऐसा कुछ नहीं कहना चाहते थे। बल्कि उनसे ज्यादा तो एल्विश यादव इस शो की तरफ ऑडियंस लेकर आए हैं, क्योंकि उनकी ज्यादा फैन फॉलोइंग है।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
अभिषेक को अपनी बात से पलटता देख सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। एल्विश यादव के फैंस का कहना है कि अभिषेक उनसे इनसिक्योर हैं। वो बार-बार एल्विश की फैन फॉलोइंग को लेकर बात करते हैं, लेकिन एल्विश ने कभी इस बारे में बोला तक नहीं। इससे पहले जब फैमिली वीक में अभिषेक की मां आई थीं, तब भी अभिषेक ने यही कहा था कि वीडियोज पोस्ट करो, यहां एल्विश और मनीषा रानी बड़े लोग हैं।
यहां पर देखें शो का लाइव टेलिकास्ट
आप इस शो को जियो सिनेमा एप पर सोमवार से रविवार रात 9 बजे देख सकते हैं। शो में अभी अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, जिया शंकर, जद हदीद और अविनाश सचदेव हैं।