सलीम खान लड़खड़ाए तो लाडले सलमान ने पिता को दिया सहारा, 'सिकंदर' ट्रेलर लॉन्च का वीडियो देख दुआएं दे रहे फैंस
Updated on
24-03-2025 03:36 PM
कुछ दिन पहले सलमान खान ने अपने फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया जब उन्होंने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च की तारीख की घोषणा की। बेसब्री से इंतज़ार करने के बाद आखिरकार फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया और उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। सलमान खान और 'सिकंदर' की टीम ने इस इवेंट में भाग लिया, वहीं उनके पिता सलीम खान भी अपना सपोर्ट दिखाने के लिए बेटे के साथ आए। एक लाडले बेटे की तरह बॉलीवुड के भाईजान अपने पिता को अंदर ले जाते दिखे और इस वीडियो ने वायरल होते ही लोगों का दिल जीत लिया।