बॉक्स ऑफिस: 'जाट' ने रविवार को भरी ऊंची उड़ान, 100 करोड़ क्लब से रत्तीभर दूर, 'सिकंदर' का बोरिया-बिस्तर पैक
Updated on
21-04-2025 02:07 PM
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन-थ्रिलर 'जाट' ने रविवार को फिर से अपना दम दिखाया है। अक्षय कुमार और आर माधवन की 'केसरी चैप्टर 2' के सामने इसने अपने दूसरे वीकेंड में शुक्रवार से रविवार तक, तीन दिनों में कुल 12.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। हालांकि, वर्ड-ऑफ-माउथ के बूते 'केसरी 2' का जोर ज्यादा है, जिसने सिर्फ रविवार को ही अकेले 12.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिर भी एक दिन पहले शनिवार को जिस तरह 'जाट' की कमाई घटी थी, उसने मेकर्स और फैंस को चिंता में डला दिया था। लेकिन रविवार को मिली बढ़त उम्मीद जगाने वाली है। दूसरी ओर, सलमान खान की ईद रिलीज 'सिकंदर' पूरी तरह से पस्त हो गई है। रिलीज के 22वें दिन यह फिल्म 15 लाख रुपये का बिजनस भी नहीं कर सकी है।