'ट्वाइलाइट' की हीरोइन क्रिस्टन स्टीवर्ट ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, 6 साल से Dylan Meyer को कर रही थीं डेट
Updated on
21-04-2025 02:05 PM
'ट्वाइलाइट' फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से Dylan Meyer को डेट कर रही थीं। दोनों की वेडिंग फोटोज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। मालूम हो कि क्रिस्टन ने कई साल पहले बाइसेक्सुअल होने का ऐलान किया था।