'रामायण' में रावण बनने से पहले यश ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, अब एक महीने मुंबई में 'राम' रणबीर कपूर संग शूटिंग
Updated on
21-04-2025 02:05 PM
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है। फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं साई पल्लवी भी मां सीता के किरदार में नजर आएंगी। बीते दिनों सनी देओल ने कंफर्म किया है कि वह फिल्म में भगवान हनुमान का रोल निभा रहे हैं, वहीं अब KGF फेम यश भी 'रामायण' में रावण बनने के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। खास बात यह है कि शूटिंग शुरू करने से पहले यश उज्जैन पहुंचे और उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद लिया है।