वरुण धवन और जान्हवी कपूर की लेटेस्ट फिल्म 'बवाल' के ट्रेलर ने फैन्स को का काफी इम्प्रेस किया है। इस फिल्म का गाना 'दिलों की डोरियां'ने भी इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है। अब इन सबमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर का ये नया वीडियो भी तड़का लगाता दिख रहा है जिसमें वे डांस और फन करते हुए दिख रहे हैं। वरुण धवन ने अपनी इस फिल्म के गाने का डांस प्रैक्टिस वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोगों की हंसी खूब छूट रही है।
वरुण धवन और जान्हवी कपूर दोनों इस वीडियो में कॉन्टेंट क्रिएटर Dharna Durga के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में धरना वरुण धवन को कुछ अजीबोगरीब डांस स्टेप्स सिखाती दिख रही हैं, जिसे वो बड़े ही जोश के साथ फॉलो भी कर रहे हैं। इस फनी स्टेप्स को इन दोनों के साथ जान्हवी कपूर भी फॉलो कर रही हैं।
वरुण और जान्हवी के डांस को बकवास बता रहीं धरना दुर्गा
डांस से अधिक फनी वो लिरिक्स है जिसे धरना गा रही हैं और वरुण-जान्हवी भी इसे गाते हुए फॉलो कर रहे हैं। बीच में धरना वरुण और जान्हवी दोनों के स्टेप्स को बकवास भी बता रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा है, 'चिक चिक जिग जिग', जो कि धरना दुर्गा की लिरिक्स है।
नेहा कक्कड़ ने किया सबसे मजेदार कॉमेंट
वरुण के इस वीडियो पर जान्हवी कपूर ने कॉमेंट करते हुए उन्हें सोने जाने की सलाह दी है। नेहा कक्कड़ ने इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा है- भटैक भटैक और ढेर सारी हंसी वाली इमोजी शेयर की है। काफी लोगों ने इसे जबरदस्त कॉमेडी वीडियो भी कहा है। साजिद नाडियाडवाला की वाइफ वर्धा ने लिखा है- फटैक फटैक, किलर मूव्स और और साउंड इफेक्ट गजब है, मेरे पेट में दर्द हो गया। इंडस्ट्री से काफी लोगों ने इस वीडियो पर अपना मजेदार रिएक्शन दिया है। लोग इस क्लिप को खूब इंजॉय कर रहे हैं।
21 जुलाई की ओटीटीट पर रिलीज हो रही है 'बवाल'
वरुण और जान्हवी कपूर की फिल्म 'बवाल' ओटीटी अमेजन प्राइम पर 21 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के साजिद नाडियाडवाला ने प्रड्यूस किया है। बता दें कि इस फिल्म 'बवाल' की कहानी हाई स्कूल में इतिहास पढ़ाने वाले एक सिंपल टीचर अजय दीक्षित की है। ये टीचर झूठ के चलते काफी मशहूर हो जाते हैं और लोग उनको अज्जू भैया कहकर बुलाते हैं। हालात कुछ ऐसे हो जाते हैं उन्हें मजबूरन दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान यूरोप के सफर पर निकलना पड़ता है। इससे पहले वरुण की फिल्म 'कुली नंबर 1' भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी जिसमें सारा अली खान उनके साथ नजर आई थीं।