विक्की कौशल ने ससुराल में सालियों संग मनाया क्रिसमस, बीवी कटरीना कैफ संग विदेश में यूं गुजरी शाम, देखें झलक
Updated on
26-12-2024 01:57 PM
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माना जाता है। दोनों ने 25 दिसंबर को क्रिसमस साथ में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कटरीना अपने मायके गईं, जहां उनकी पांचों बहनों के साथ उन्होंने क्रिसमस का त्योहार मनाया। खुशियों के इन पलों में उनके पतिदेव भी साथ रहे।