वीकेंड में बढ़ी 'वनवास' की कमाई, पर नहीं जमा पाई रंग! 'पुष्पा 2' के आगे 'मुफासा' ने मचाया धमाल
Updated on
23-12-2024 02:23 PM
बॉक्स ऑफिस पर रविवार को जहां अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने नया इतिहास रच दिया है, वहीं शुक्रवार को रिलीज हई 'वनवास' की हालत पस्त है। 'गदर 2' फेम अनिल शर्मा की यह फैमिली ड्रामा पहले वीकेंड में ही पस्त हो गई है। हालांकि, कमाई में शनिवार को रविवार को बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन फिल्म का भविष्य अभी भी अधर में है। टिकट खिड़की पर सबसे दिलचस्प कमाई इस वक्त 'मुफासा: द लायन किंग' कर रही है। देश में 'पुष्पा 2' की आंधी के बीच इस एनिमेशन फिल्म की धमक देखने वाली है। 'डिज्नी' की इस फिल्म ने पहले वीकेंड में भारत में 41 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।