इन कलाकारों ने की सीएम से मुलाकात
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद, प्रोड्यूसर सुरेश बेबी, केएल नारायण सुधाकर रेड्डी, दामोधर, चिन्ना बाबू, डायरेक्टर कोर्तला शिवा, प्रशांत वर्मा, नागार्जुन, वेंकटेश, शिव बालाजी, वरुण तेज, साई धर्म तेज, अदिवि शेष सहित कई जानी-मान हस्तियों ने मुलाकात की। उनका प्रतिनिधित्व तेलंगाना फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू ने किया।