गोल्ड स्मगलिंग केस में ट्विस्ट, एक्ट्रेस रान्या राव संग शादी पर पति जतिन हुक्केरी ने किया बड़ा खुलासा
Updated on
18-03-2025 04:26 PM
गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। एक्ट्रेस ने जहां एक बार फिर से राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों पर मारपीट करने और भूखा रखने का आरोप लगाया, वहीं दावा किया है कि उन्हें इस केस में झूठा फंसाया जा रहा है। इस बीच एक्ट्रेस के बिजनसमैन पति जतिन हुक्केरी ने कोर्ट में गुहार लगाई है और गिरफ्तारी से छूट की मांग की है। उन्होंने अदालत में याचिका दायर करते एक नया खुलासा किया है। जतिन हुक्केरी ने बताया कि उनका और रान्या का रिश्ता नाम मात्र का है, क्योंकि शादी के अगले ही महीने से रान्या उनसे अलग रह रही हैं।