दहाड़ खत्म! 33 दिनों बाद ठंडा पड़ा 'छावा' का जोश, मंगलवार को '3 इडियट्स' से भी रह गई पीछे
Updated on
19-03-2025 02:04 PM
संभाजी महाराज के शौर्य और औरंगजेब के जुल्म की दास्तान 'छावा' का जोश अब ठंडा पड़ने लगा है। एक महीने से बॉक्स ऑफिस शेर की तरह गरज रही यह फिल्म अब कमाई में ठंडी पड़ने लगी है। हालांकि, विक्की कौशल की इस पीरियड ड्रामा की कमाई अभी भी करोड़ों में है, लेकिन बीते सोमवार से यह साफ दिखने लगा है कि कमाई की रणभूमि में लंबी लड़ाई के बाद अब यह थकने लगी है।