सिनेमा की दुनिया में दो और नए स्टारकिड्स की एंट्री होने वाली है। सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों की डेब्यू फिल्म 'दोनों' का टीजर आ गया है। इस फिल्म से ये दोनों ही नहीं, बल्कि राजश्री प्रोडक्शन के सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या भी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। टीजर वीडियो की शुरुआत समंदर किनारे बैठे राजवीर और पलोमा से होती है। माहौल शादी का है और इसमें दोनों के नैन लड़ते हैं।
दो अजनबी जब एक अनजान सफर पर हों, प्यार की फुहार बरस रही हो, तो दिल रोमांटिक हो ही जाता है। 'दोनों' का टीजर भी ऐसा ही है। एक दूल्हे की सहेली है मेघना और दूसरा दुल्हन का दोस्त है देव। अवनीश बड़जात्या एक ऐसी प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसमें मासूमियत तो है ही, नए जमाने का अंदाज भी है। थाईलैंड में डेस्टिनेशन वेडिंग हो रही है और गाने-बाजे के बीच दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चपके।
'मैंने प्यार किया' के 34 साल बाद 'दोनों'
Dono Teaser: टीजर वीडियो में Rajveer Deol और Paloma Dhillon दोनों अच्छे लग रहे हैं। लेकिन गाहे-बगाहे सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' की याद भी आ जाती है। इसलिए नहीं कि 'दोनों' की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से कोई समानता है, बल्कि इसलिए कि 34 साल पहले भी एक ऐसी ही तिकड़ी ने धमाल मचाया था। साल 1989 में रिलीज 'मैंने प्यार किया' बतौर लीड हीरो सलमान की डेब्यू फिल्म थी। इसी फिल्म से Sooraj Barjatya ने भी डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था और भाग्यश्री ने भी एक्ट्रेस के तौर पर। कहानी तब भी रोमांटिक थी और अब भी रोमांटिक है।
भाई करण देओल ने शेयर किया वीडियो
सोमवार को सनी देओल ने 'दोनों' का फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अब मंगलवार को टीजर आते ही करण देओल ने भी अपने छोटे भाई का इंडस्ट्री में स्वागत किया है। करण देओल ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है, 'दो अजनबियों के साथ प्यार की मासूमियत का स्वागत, जिनकी मंजिल एक ही है। जल्द ही सिनेमाघरों में एक नई यात्रा शुरू होगी!' मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इस टीजर वीडियो ने रोमांटिक फिल्मों के दीवानों के दिल में हलचल जरूर बढ़ा दी है।