फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने खुलासा किया है कि 'गदर 2' का हथौड़े वाला सीन अपने आप में एवरग्रीन है। उन्होंने कहा कि फिल्म की टीम का मानना है कि और कई फिल्मों में भी हथौड़े का सीन दिखाया जा सकता है, और यहां तक कि इसमें एक्टर्स अच्छे भी लग सकते हैं। लेकिन सनी 'पाजी जैसा कोई नहीं।' अनिल ने 'बॉलीवुड हंगामा' के साथ एक नए इंटरव्यू में कहा, 'हालांकि, टीम को यकीन है कि जिस तरह से सनी देओल ने सीन में काम किया है, वैसा कोई भी नहीं कर सकता।' अनिल अपनी आगामी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे।
चर्चित सीन के बारे में बोलते हुए Anil Sharma ने कहा कि वह अपनी टीम के 10-15 लोगों के साथ बैठे थे और हथौड़ा सीन पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे पूछा, 'जो बॉलीवुड और साउथ के बड़े-बड़े हीरो हैं, वो ये सीन करते तो कैसा लगता। उन्होंने एक साथ कहा, वो लोग करते तो भी अच्छा लगता लेकिन जैसे सनी सर लग रहे हैं, वैसा कोई नहीं लगता।' ये सीन वैसा ही है जैसे 'गदर पार्ट 1' में हैंडपंप वाला आइकॉनिक सीन था।
'गदर 2' कैसे बनी?
अनिल ने 'गदर 2' पर सनी देओल की पहली प्रतिक्रिया भी शेयर की। उन्होंने कहा, 'सनी ने मुझसे कहा, 'गदर इतनी बड़ी हिट है। उसकी एक लिगेसी है।' मैंने जवाब दिया, 'क्योंकि पूरा हिंदुस्तान चाहता है कि 'गदर 2' बने। हमें लोगों की तो सुननी चाहिए। जब उन्होंने कहानी सुनी, तो उनकी आंखों में नन्हा सा एक आंसू आया। इस तरह ये यात्रा शुरू हुई।'
'गदर 2' के बारे में
'गदर 2' में सनी देओल को अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के साथ फिर से पेयर किया गया है, जो नई फिल्म में सकीना और जीते की अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं। सनी भी पहली फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' से तारा सिंह के अपने अवतार में वापस आ गए हैं। दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने फिल्म में अपनी आवाज दी है। अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए, सनी ने पहले एक प्रेस बयान में कहा था, 'मैं गदर: एक प्रेम कथा के लिए फैंस के अटूट समर्थन के लिए उनका बहुत आभारी हूं और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि गदर 2 दोगुना एक्शन, इमोशन और मनोरंजन देगी।'