सोनू सूद ने किया स्टारकिड्स का बचाव! 'नादानियां' के कारण निशाने पर इब्राहिम और खुशी, बिना नाम लिए कही बड़ी बात
Updated on
15-03-2025 04:17 PM
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने 'नादानियां' फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। करण जौहर के धर्मैटिक प्रोडक्शन हाउस में बनी ये फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। इसमें इब्राहिम के अलावा श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में नजर आईं, जिनकी ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले वो 'द आर्चीज' और आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ 'लवयापा' कर चुकी हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। वजह पॉजिटिव नहीं, बल्कि निगेटिव है। हर तरफ फिल्म की कहानी से लेकर इब्राहिम और खुशी की 'घटिया' एक्टिंग की चर्चा हो रही है। अब इस पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपना रिएक्शन दिया है।