सौरभ शर्मा के यहां करीबियों ने ही डलवाई रेड:पेट्रोल पंप को लेकर हुआ था विवाद

Updated on 29-12-2024 01:17 PM

भोपाल में आरटीओ के जिस पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से 7.98 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद की गई, उसके ठिकानों तक लोकायुक्त को उसी के करीबियों ने पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि सौरभ के दो पेट्रोल पंप भोपाल और औबेदुल्लागंज में हैं। इनमें से एक पेट्रोल पंप को लेकर सौरभ का पहले विक्रेता से विवाद हुआ, बाद में अपने दो पार्टनर्स से। सौरभ अपने रसूखदार संबंधों के दम पर कारोबार में मनमानी करने लगा था। उसने पेट्रोल पंप विक्रेता की बकाया रकम को हड़प लिया था। वह अपने पार्टनर्स को भी नजर अंदाज करने लगा था।

सूत्रों की माने तो सबक सिखाने की नीयत से सौरभ के दो करीबियों ने पेट्रोल पंप विक्रेता को मोहरा बनाया। उसकी गोपनीय जानकारी दी और लोकायुक्त में शिकायत करा दी। बाद में सटीक मुखबिरी कर उसके घर और ऑफिस से 2.95 करोड़ रुपए कैश, 235 किलो चांदी सहित 7.98 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कराई।

फॉर्म हाउस का मालिक सौरभ का करीबी रिश्तेदार मेंडोरी के जंगल में स्थित जिस फॉर्म हाउस में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश से भरी कार मिली। उस फॉर्म हाउस का मालिक सौरभ का करीबी रिश्तेदार है। कार्रवाई के बाद से ही फॉर्म हाउस का मालिक भी अंडरग्राउंड है। खास बात यह है कि किसी भी एजेंसी ने अब तक फॉर्म हाउस के मालिक से पूछताछ तक नहीं की है।

छापे के बाद से सौरभ का जीजा भी गायब सौरभ शर्मा के यहां छापे के बाद से उसका जीजा भी गायब हो गया है। उसने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है। सौरभ की पत्नी दिव्या और साले शुभम तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई पोस्ट डिलीट कर दी है। सौरभ के कारोबार में पत्नी दिव्या के साथ ही जीजा रोहित भी कई काम संभालता है।

दिव्या का भोपाल में फिटनेस क्लब भी है, जिसका संचालन वही देखती थी। सौरभ के करीबी चेतन सिंह की कार में सोना-नकदी मिलने के बाद उसके ससुराल के लोग भी सतर्क हो गए थे।

दोस्तों और रिश्तेदारों को सौंपे थे बिजनेस सौरभ ने दोस्तों और रिश्तेदारों को अलग-अलग बिजनेस सौंप रखे हैं। होटल का संचालन रोहित और शरद करते थे। इसी प्रकार भोपाल के चूनाभट्टी चौराहे पर फगीटो नाम से रेस्टोरेंट का संचालन भी यही दोनों संभाला करते थे। छापों के बाद सौरभ के अधिकांश दोस्त घर और नौकरी से गायब हैं। इसी प्रकार ग्वालियर में रहने वाले उसके रिश्तेदार भी अंडरग्राउंड हो चुके हैं।

छापे के बाद से सौरभ का साला भी गायब ग्वालियर के थाटीपुर सुरेश नगर में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का ससुराल है। यहां साला शुभम तिवारी अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। सौरभ पर कार्रवाई के बाद से वह भी गायब हो गया है। उसके घर पर सिर्फ महिलाएं हैं और वे छापे को लेकर किसी से बातचीत नहीं कर रही हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 January 2025
प्रयागराज कुंभ की तैयारियों में जुटी टीम उज्जैन सिंहस्थ का भी काम करेगी। सरकार के स्तर पर इसकी तैयारी कर ली गई है। प्रयागराज में काम करने वाली संस्थाओं से…
 01 January 2025
नए साल का जश्न पुलिस के पहरे में मना। शहरभर में रात 9 से 1:30 बजे तक चेकिंग चली। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई हुई। लिंक रोड…
 01 January 2025
नए साल में पुलिस साइबर अपराधों पर नकेल कसने और सामुदायिक पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए हाईटेक कदम उठाने जा रही है। इसके लिए विस्तृत योजना तैयार कर…
 01 January 2025
मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। एमपीपीएससी ने कॉमर्स और हिंदी विषय में एक भी पद सामान्य वर्ग के…
 01 January 2025
मेट्रो रूट में बाधा बन रहे भोपाल स्टेशन के सामने सरकारी जमीन पर 67 साल के कब्जे की तस्वीर 24 घंटे में बदल गई। मंगलवार को दूसरे दिन कार्रवाई करते…
 01 January 2025
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखा 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा 12 कंटेनर में एक साथ पीथमपुर ले जाने की तैयारी मंगलवार रात को लगभग पूरी कर…
 01 January 2025
संविदा नीति लागू करने और वेतनवृद्धि की मांग को लेकर कुक्कुट विकास निगम के संविदा कर्मचारी बुधवार को निगम मुख्यालय के सामने परिवार सहित धरना देंगे। संचालक मंडल ने 19…
 01 January 2025
मध्यप्रदेश में साल 2025 की पहली सुबह कड़ाके की सर्दी रही। वहीं, कई शहर कोहरे की आगोश में रहे। भोपाल, उज्जैन और शाजापुर में इतना घना कोहरा रहा कि 50…
 01 January 2025
भोपाल। प्रदेश के नौ आइपीएस अधिकारी पदोन्नत किए गए हैं। इनमें पुलिस आयुक्त (आइजी) इंदौर संतोष कुमार सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। इसके अतिरिक्त चार डीआइजी को…
Advt.