संविदा नीति लागू करने और वेतनवृद्धि की मांग को लेकर कुक्कुट विकास निगम के संविदा कर्मचारी बुधवार को निगम मुख्यालय के सामने परिवार सहित धरना देंगे। संचालक मंडल ने 19 जुलाई 2024 को निगम के कर्मचारियों को संविदा नीति का लाभ देने का निर्णय लिया था, पर यह अब तक लागू नहीं हो सका। कर्मचारी इसी से नाराज हैं और नीति लागू होने तक लगातार आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं। आदेश जारी नहीं होने के कारण संविदा कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्हें अभी 10 से 15 हजार रुपए ही मिल रहे हैं।
मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि वेतनवृद्धि की फाइल पिछले डेढ़ माह से वल्लभ भवन में टेबल-दर-टेबल घूम रही है। यह स्थिति तब है जब विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा की अध्यक्षता में आयोजित संचालक मंडल की बैठक में संविदा नीति का लाभ देने का निर्णय लिया गया था। राठौर ने कहा कि यदि आदेश जारी नहीं किए गए तो पूरे प्रदेश में समस्त विभागों के संविदा कर्मचारी धरने पर बैठेंगे।