प्रयागराज कुंभ की तैयारियों में जुटी टीम उज्जैन सिंहस्थ का भी काम करेगी। सरकार के स्तर पर इसकी तैयारी कर ली गई है। प्रयागराज में काम करने वाली संस्थाओं से भी बात कर ली गई है। जैसे ही 26 फरवरी 2025 को प्रयागराज कुंभ खत्म होगा, तुरंत टीमों से जुड़े प्रमुख लोग भोपाल आएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ इनकी बैठक हो सकती है। इन टीमों को प्रमुख काम 2025 में ही सौंप दिए जाएंगे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने सिंहस्थ को लेकर मंगलवार को बैठक की। उज्जैन सिंहस्थ को लेकर तय किया गया है कि अब आगे से जो भी बैठकें होंगी, उसमें टाइम का जिक्र होगा। मसलन अब कितने दिन या महीने बचे हैं।
बैठक के मिनिट्स और प्रोसिडिंग में इसे शामिल किया जाएगा। सरकार सिंहस्थ के कामों में कोताही नहीं बरतेगी। इसीलिए विभागों से कहा गया है कि वे अपने हिस्से के कामों को प्राथमिकता के साथ मंजूर कराएं। जल्द ही निर्माण की शुरुआत भी करें। इसमें सड़क, घाटों का निर्माण, अखाड़ों का स्थल, सीवेज व पेयजल व्यवस्था, फ्लाईओवर आदि शामिल हैं।