सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों फिल्मों और एक्टिंग से ब्रेक पर चल रही हैं। वह अपनी दोस्त अनुषा स्वामी के साथ इंडोनेशिया में छुट्टियां मना रही हैं। पिछले दिनों सामंथा की एक आश्रम से फोटो भी सामने आई थी, जहां वो ध्यान कर रही थीं। 'ऊ अंटावा' फेम एक्ट्रेस ने नया हेयरकट भी लिया है। सामंथा लगातार बाली से अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने कुछ बड़ा ही मजेदार शेयर किया है। मायोसिटिस के कारण स्वास्थ्य पर ध्यान फोकस कर रही सामंथा का सामना बाली में बंदरों की टोली से हुआ है। इनमें से एक बंदर बड़ा चालाक निकला। वह पहले तो एकट्रेस के करीब आया, उनके फोटो को बॉम्ब किया और फिर उनका चश्मा लेकर चलता बना।
बुधवार को Samantha Ruth Prabhu ने इंस्टाग्राम पर अनुषा के साथ बाली के उलुवातु की यात्रा की। दोनों ने इस रोड ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं। सामंथा इन तस्वीरों में ओलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनके सिर पर टोपी है और आंखों पर काले रंग का चश्मा। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सामंथा ने कुछ और तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं।
बंदर निकला फोटो बॉम्ब फिर ले उड़ा चश्मा
अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो क्लिप में सामंथा ने चट्टान के किनारे खड़े होकर बहते पानी की झलक दी है। सामंथा ने आगे बताया कि कैसे एक बंदर उनका काला चश्मा लेकर भाग गया। उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह दोस्त अनुषा के साथ पोज दे रही हैं, जबकि पीछे से बंदर झांकता हुआ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने इस होशियार बंदर के चारों ओर दिल बनाया है।
सामंथा ने लिखा, 'बंदर की पसंद बड़ी अच्छी'
सामंथा लिखती हैं, 'आखिरी बार मैंने अपने शेड्स (चश्मा) को यहीं देखा था।' अगले वीडियो में वह शातिर बंदर उनके धूप वाले चशमे को पकड़े हुए दिख रहा है, जबकि एक आदमी बंदर से चश्मा वापस लेने की कोशिश कर रह है। सामंथा ने इस क्लिप पर लिखा है, 'ठीक है...उसकी पसंद वाकई बहुत अच्छी है।' इससे पहले के स्लाइड में सामंथा ने एक और क्लिप शेयर किया है, जिसमें बंदरों का झुंड नजर आ रहा है।
लगातार दो फिल्में फ्लॉप और छह महीने का ब्रेक
Samantha Ruth Prabhu Long Break: सामंथा रुथ प्रभु की पिछली दो फिल्में 'यशोदा' और 'शाकुंतलम' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही हैं। वह ऑटो इम्यून बीमारी Myositis से पीड़ित हैं। सामंथा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 'सिटाडेल' वेब सीरीज की शूटिंग खत्म कर वह लंबे ब्रेक पर जाएंगी। वह फिलहाल अपने शरीर और बीमारी को समय देना चाहती हैं। समझा जा रहा है कि एक्ट्रेस कम से कम 6 महीने ब्रेक पर रहेंगी।