सलमान खान इस बार 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार एपिसोड में न नजर आए और न नजर आएंगे। शुक्रवरा को एकता कपूर तो शनिवार रोहित शेट्टी के नाम रहा। सलमान खान अपनी अपकमिंग मूवी 'सिकंदर' की शूटिंग करने के लिए हैदराबाद में हैं। जिस कारण वह इस हफ्ते नजर नहीं आ सके। अब 9 नवंबर के एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जहां 'सिंघम अगेन' के डायरेक्टर ने करणवीर मेहरा से लेकर सारा अरफीन खान और दिग्विजय सिंह राठी को आईना दिखाया है। साथ ही श्रुतिका को एक टास्क देते हैं।'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट प्रोमो में रोहित शेट्टी ने दिग्विजय से पूछा कि वह बाहर से सबके बारे में अपनी एक राय लेकर आए थे तो उसमें से कितनों के बारे में ओपिनियन बदली और कितनों के बारे में सेम है। इस दौरान वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट कहते हैं कि विवियन डीसेना के अंदर ऐसा है कि वह यहां के लोगों को अपने आगे कुछ नहीं समझते। ये बात मेरे अंदर भी है लेकिन उनके में नेगेटिव साइड में है।
रजत ने विवियन को मारने की धमकी दी
दिग्विजय ने कहा कि यहां सबमें अकड़ है। लेकिन वह अपने पिता के अलावा किसी दूसरे की अकड़ सहते नहीं हैं। तो वह उनकी भी नहीं सहेंगे। फिर विवियन कहते हैं कि दिग्विजय का यही स्टैंडर्ड है। ये निचले स्तर की बातें करते हैं। फिर रजत कूदे और विवियन से इशारा करते हुए बोले, 'कान पर रहपटे लग जाएंगे स्टैंडर्ड।'
सारा पर भड़के रोहित शेट्टी
इसके बाद रोहित ने सारा से ईशा को लेकर बात की। उनसे कहा, 'एक लड़की को ये कहना कि तू इसका डायपर चेंज करती है। एक तरफ पत्नी और एक तरफ वो है। आपको पता है कि आप नेशनल टेलीविजन पर कैसी लग रही होंगी? मैं आपसे निराश हूं। एक दायरा होता है। एक तरफ आप बोल रही हैं कि आप अपने दो बच्चे छोड़कर आई हैं।' सारा बोलीं कि आपने वो वीडियो देखा होगा तो रोहित ने कहा कि दिखाया वही जा रहा है जो हो रहा है। आप बहुत ज्यादा गलत लग रही हैं।
करणवीर मेहरा का भी खोला पत्ता
इसके अलावा, रोहित ने करणवीर से भी सवाल किया कि वह घर के झगड़ों में पड़ने से बचते हैं। अपना ओपिनियन नहीं रखते हैं। 'करण एक मुद्दा होता है आप उसमें घुसते नहीं। आपने श्रुतिका को बोला कि बीच में मत पड़। मजे ले।' श्रुतिका ने कहा कि हाथ रखकर मुड़कर देखने के लिए तैयार बैठा था। और बोल रहा था कि उन्हें करने दो जो वो करना चाहते हैं। फिर करण भड़क जाते हैं और बोलते हैं कि 'श्रुतिका बहुत हुआ। मुझे बोलने दो। खत्म करने दो पहले। जब लोगों की पर्सनल लड़ाइयां नहीं हो रही, तो मैं नहीं घुस रहा।' रोहित ने कहा कि उनकी प्लानिंग या फिर गेम प्ले के चक्कर में वह खोए हुए दिख रहे हैं।