'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का पुराना और पॉप्युलर सीरियल है। इस शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है और ये हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह भी बनाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इस शो में काफी उथल-पुथल रही है। कई स्टार्स इस शो को छोड़कर चले गए और उनमें से कुछ ने जाने के बाद मेकर्स पर गंभीर आरोप भी लगाए। अब इस शो में करीब 14 साल तक रीटा रिपोर्टर का का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा का दर्द छलका है। वो प्रोड्यूसर असित मोदी के अनप्रोफेशनल बिहेवियर से बहुत दुखी और अपसेट हैं।
Priya Ahuja Rajda को बिना उनके मैसेज और कॉल का जवाब दिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से रिप्लेस कर दिया गया था। अब उन्होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात की और कई खुलासे किए। प्रिया के फोन-मैसेज का रिप्लाई तक नहीं किया!
शो से हटाए जाने को लेकर प्रिया आहूजा राजदा ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मुझे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से रिप्लेस किया जा रहा है। उनकी टीम से किसी ने भी मुझसे संपर्क नहीं किया कि मैं शो का हिस्सा नहीं हूं। दरअसल, मैंने 5 मई को असित भाई को मैसेज कर पूछा था कि अगर मैं अभी भी शो का हिस्सा हूं, लेकिन मुझे उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में 17, 18 मई को मैंने सोहिल रमानी, असित भाई को फिर से मैसेज किया कि आप लोग वास्तव में अनप्रोफेशनल हैं और इसी एटिट्यूड के कारण मैंने पिछले 8 महीनों से आप लोगों की तरफ से कोई जवाब नहीं पाया है और ना ही आपने मेरे मैसेज का जवाब दिया।
तुरंत ऑडिशन और नई रीटा रिपोर्टर
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इसलिए, मैं घोषणा करती हूं कि मैं आज से आपके शो का हिस्सा नहीं हूं। उसके बाद से आज तक, उन्होंने ना तो मेरे मैसेज को स्वीकार किया है और ना ही जवाब दिया। मुझे 19 और 20 तारीख को पता चला कि उन्होंने नई 'रीटा रिपोर्टर' के लिए ऑडिशन लिया है और 21 जुलाई को नई रीटा के साथ शूटिंग भी की।'
मेकर्स से आहत हैं प्रिया
प्रिया, जिन्होंने 14 साल तक रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाई, उन्होंने कहा कि वो इस बात से बहुत आहत हैं कि मेकर्स की तरफ से उनके मैसेज का कभी जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'बेशक, यह बहुत दिल तोड़ने वाला है। मैं इस व्यवहार से बेहद आहत हूं। वे किरदार का नाम बदलकर या कम से कम मेरे मैसेज को स्वीकार करके बेसिक रिस्पेक्ट बनाए रखते। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वे मुझे फोन करेंगे या मुझसे वापस आने के लिए कहेंगे, क्योंकि जब से मेरे पति मालव राजदा ने शो छोड़ा है, उन्होंने मुझे सीधे बाहर कर दिया। मुझसे 8 महीने से संपर्क नहीं किया। इसका क्या मतलब निकालू मैं... वे मुझसे सुनना चाहते थे कि मैं शो छोड़ रही हूं, जैसे ही मैंने ये कहा, उन्हें लगा कि इसने छोड़ दिया, अब इसको दिखाते हैं हम इसकी जगह।'
पति मालव राजदा से कही थी ये बात
एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्हें पता था कि ये होने वाला है। उन्होंने अपने पति से भी इस बारे में बताया था। वो कहती हैं, 'मुझे हैरानी नहीं होगी, अगर वे शायद आने वाले दिनों में इस भूमिका को वास्तव में बड़ा और प्रमुख बना देंगे, इस बार रीटा के कैरेक्टर को बहुत सपोर्ट करेंगे। मुझे हैरानी नहीं होगी, क्योंकि मुझे पूरा यकीन था कि असित भाई शो छोड़ने के बाद मुझे फोन नहीं करेंगे और मैं 110 प्रतिशत सही थी। और फिर मैंने हाल ही में मालव से कहा कि वे नई रीटा को बुलाएंगे और देखेंगे कि क्या होता है, हालांकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।' प्रिया ने कहा, 'दो दिनों के अंदर शूटिंग होगी।'
'उनकी आदत थी सुनाने की...'
प्रिया ने मालव राजदा से शादी की है, जो 14 साल तक इस शो के डायरेक्टर थे। वो कहती हैं कि उनके पति के शो छोड़ने के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने कहा, 'हां, ऐसा इसलिए है क्योंकि मालव ने शो छोड़ने का फैसला किया है। मैंने हमेशा कहा है कि मैंने कभी भी मालव और मेरे बीच पर्सनल और प्रोफेशनल चीजों को मिक्स नहीं किया है। मैंने खुद को शांत रखा। मैं सेट पर सॉफ्ट साइड थी और जब मैं बोलना चाहती थी तब भी चुप रहती थी, क्योंकि सेट पर एक एक्टर होने के अलावा मैं मालव की वाइफ थी। मुझे पता था कि कुछ बोलूंगी, वे बिना नाम लिए मालव को ताना देंगे। उनकी आदत थी सुनानी की... मैं कभी नहीं चाहती थी कि 28 दिनो तक काम करने वाले व्यक्ति को मेरी वजह से सुनने को मिले, जो सेट पर सिर्फ 5 दिनों के लिए सेट पर शूटिंग करती है। लेकिन उन्होंने इसे मिक्स कर दिया।'