साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू (Uppalapati Krishnam Raju) का रविवार तड़के हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। 'रिबेल स्टार' (Rebel Star) कहलाने वाले राजू, 'बाहुबली' फेम एक्टर प्रभास (Prabhas) के चाचा थे।कृष्णम राजू के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही साउथ सिनेमा में शोक की लहर छा गई है और फैन्स के साथ ही सितारे भी कृष्णम को याद कर रहे हैं।
कोविड के बाद होने वाली जटिलताओं से थे जूझ रहे...
राजू का एआईजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। अस्पताल ने एक बयान में
कहा कि उन्हें कोविड के बाद होने वाली जटिलताओं के चलते पांच अगस्त को
भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया हो गया था।अस्पताल ने कहा, “11 सितंबर
को निमोनिया ने गंभीर रूप धारण कर लिया और इसकी जटिलताओं के कारण देर रात 3
बजकर 16 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।”
'चिलाका गोरिंका' से शुरू हुआ था करियर
बता दें कि राजू दो बार के लोकसभा सदस्य रहे और उन्होंने अटल बिहारी
वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। 'रिबेल
स्टार' के नाम से मशहूर राजू ने 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और
अपने विद्रोही किरदारों से चर्चा में रहे। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की
शुरुआत 1966 में तेलुगु फिल्म 'चिलाका गोरिंका' से की थी। उन्हें अभिनय के
लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया। कृष्णम राजू ने रोमांटिक, थ्रिलर,
सामाजिक, पारिवारिक, फिल्मों से लेकर ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्मों में काम
किया था। वहीं उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में 'अमारा दीपम', 'सीता रामुलु',
'कटकताला रुद्रैया' सहित कई अन्य शामिल हैं।
सितारे दे रहे श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर टॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक के सितारे उन्हें
श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अनुष्का शेट्टी ने सोशल मीडिया पर कृष्णम के साथ
एक तस्वीर शेयर की और भावुक कैप्शन लिखा। इसके अलावा कार्तिकेय 2 फेम एक्टर
निखिल सिद्धार्थ ने ट्विटर पर लिखा, 'एक लेजेंड ने हमें छोड़ दिया... सोने
के दिल वाला एक आदमी.. रेस्ट इन पीस सर आपकी उपस्थिति और प्रेरक शब्दों को
हमेशा याद करेंगे।' वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने
उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। राव ने एक बयान में कहा कि 50 साल के करियर
के दौरान अनेक फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले और अपनी अनूठी अभिनय
शैली से 'रिबेल स्टार' के रूप में फिल्म दर्शकों का दिल जीतने वाले कृष्णम
राजू का निधन तेलुगु सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है।