साल खत्म होते-होते 'पुष्पा 2' की कमाई अचानक फिसली, 23 दिनों में सबसे कम शुक्रवार का कलेक्शन
Updated on
28-12-2024 01:59 PM
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' देश की सबसे धाकड़ फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने सबसे कम वक्त में सबसे अधिक कमाई का शानदार रेकॉर्ड बनाया है। इसी के साथ फिल्म ने इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में पिछले 7 साल से नंबर वन रही 'बाहुबली 2' को पछाड़कर नीचे ला खड़ा किया है। दिसंबर के शुरुआत में रिलीज हुई इस फिल्म के साथ ही साल का अंत होने जा रहा है। हालांकि, 23वें दिन फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई जिसकी वजह न्यू ईयर की छुट्टियां भी हो सकती हैं।