राजीव मेनन ने बताया एआर रहमान कैसे बने हिंदू से मुस्लिम, बोले- गुलबर्गा के फकीरों ने की मदद, सिंगर पर था दबाव
Updated on
18-03-2025 04:27 PM
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान कभी हिंदू थे, लेकिन उन्होंने अपनी मां के साथ इस्लाम कबूल कर लिया था। पहले एआर रहमान का नाम आरएस दिलीप कुमार था। बाद में उन्होंने इसे बदलकर अल्लाह रक्खा (एआर) कर लिया था। जिस समय एआर रहमान ने धर्म बदला, वह 23 साल के थे। डायरेक्टर-सिनेमेटोग्राफर राजीव मेनन ने हाल ही म्यूजिक कंपोजर के धर्म परिवर्तन पर बात की, और बताया कि गुलबर्गा के फकीरों ने एआर रहमान के घर जाकर परिवार को इस्लाम कबूल करवाया था।